एकादशी पर क्या नही करना चाहिए

Ekadashi Par Kounse Kaam Nahi Kare . हमारे हिन्दू धर्म में वैष्णव सम्प्रदाय के लिए एकादशी का बहुत ज्यादा महत्व है | हर माह दो एकादशी आती है एक कृष्ण पक्ष की और दूसरी शुक्ल पक्ष की | इन दोनों में शुक्ल पक्ष में आने वाली एकादशी की महिमा ज्यादा है | एकादशी को हम ग्यारस के नाम से भी जानते है |

एकादशी पर कौनसे काम नही करने चाहिए

एकादशी व्रत का पारण द्वादशी पर कैसे किया जाता है 

धार्मिक ग्रंथो से वे क्या क्या काम है जो एकादशी पर नही करने चाहिए ?

यदि आप एकादशी का उपहास कर रहे है तो आपको कुछ जरुरी बातो का ध्यान रखना चाहिए जिससे की आपको व्रत का पूर्ण फल प्राप्त हो सके . शास्त्रों में कुछ नियम और निषेध बातें बताई गयी है जो खासकर एकादशी व्रत के दिन पालन करनी चाहिए . 

  1. एकादशी पर चावल खाना मना है |
  2. एकादशी तिथि पर दान्तुन करना मना है | आप दशमी तिथि पर दान्तुं कर ले और एकादशी पर सिर्फ जल और अपनी साफ़ अंगुली से ही कुल्ला कर सकते है . 
  3. एकादशी पर क्रोध ना करे , ना ही किसी से मानसिक और शारीरिक रूप से लड़ाई करे | किसी को भला बुरा भी ना बोले
  4. एकादशी पर मदिरापान , मांस खाना वर्जित है |
  5. एकादशी पर क्रोध ना करे , ना ही किसी से मानसिक और शारीरिक रूप से लड़ाई करे | किसी को भला बुरा भी ना बोले
  6. इस दिन झूठ ना बोले ना ही लालच करे |
  7. भगवान विष्णु की भक्ति में ज्यादा से ज्यादा समय बिताये | हो सके तो रात्रि में भी उनके भजन और स्तुति करे |
  8. स्त्री के साथ संसर्ग करना भी वर्जित है , ऐसा करने से आपके मन में काम की भावना प्रबल रहती है और ईश्वर की भक्ति में मन नही लगता |
  9. एकादशी के दिन सूर्योदय से पूर्व नहा कर विष्णु के मंत्रो का जप करे |
  10. इस दिन किसी की निंदा ना करे ना ही किसी को किसी के लिए भड़काए |

सारांश 

  1. शास्त्रों के अनुसार विष्णु भगवान के प्रति हर माह आने वाली एकादशी पर कौनसे ऐसे कार्य है जो व्रती को नही करने चाहिए . आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट जरुर पसंद आई होगी. 

एक मंत्र से मिल सकता है विष्णु सहस्त्रनाम का फल

Post a Comment

Previous Post Next Post