घर में कछुआ रखने के लाभ

Benefits of Tortoise in Home . यदि हम फेंगशुई या फिर भारतीय धार्मिक शास्त्रों की माने तो घर या ऑफिस में कछुआ रखना अति शुभकारी माना गया है | इसे रखने से घर के परिवार के सदस्यों की उम्र में बढ़ोतरी होती है , साथ ही साथ घर में सुख शांति बढती है | इससे पहले हमने आपको कछुए से बनी अंगूठी पहनने के फायदे बताये थे .

Ghar me Kachhua rakhne ke fayde

हिन्दू सनातन धर्म के आधार पर कछुआ के रूप में भगवान विष्णु ने कच्छप अवतार लिया था जिसे कूर्म अवतार के नाम से भी जाना जाता है | अत: रोजगार की जगह या अपने मकान में सुख-समृद्धि और खुशियाँ बढ़ाने के लिए कछुआ रखना मंगलकारी होता है |

चीन के वास्तु फेंगशुई में भी कछुए को बहुत शुभ माना गया है .

कछुआ लम्बे समय तक जीवित रहने वाला एक शांत जीव है | आप कछुए की फोटो या फिर अष्टधातु से निर्मित कछुए को भी घर के मंदिर में रख सकते है | ध्यान रखे कछुआ पानी से भरे पीतल या अष्टधातु के पात्र में ही रहे |

ghar me kachhua rakhne ke laabh
Photo : Aajtak 

कछुए को कभी ना रखे बेडरूम में :

विशेष ध्यान रखे की कछुए को कभी भी बेडरूम में ना रखे | इससे घर में उल्टा प्रभाव पड़ सकता है | इसे आप घर के उत्तर दिशा की तरफ रखे | यह दिशा ही कछुए की मूर्ति रखने की सबसे अच्छी जगह है .  

इसके लिए सबसे अच्छी जगह घर में पूजाघर या फिर ड्राइंग रूम ही है . 

कछुए की मूर्ति को हमेशा पानी में रखे 

आपको यह जरुर ध्यान रखना है कि कछुए की मूर्ति को आप जिस पात्र में रख रहे है उसमे पानी भरा हो , कछुए को कभी भी खाली पात्र में ना रखे . पानी में रखा कछुआ ही सही परिणाम देता है . 

घर में कछुआ रखने के विशेष फायदे :

Benefits of Tortoise in Hindi 

१) घर के सदस्यों की उम्र में बढ़ोतरी होती है क्योकि कछुआ भी लम्बी उम्र का जीव जंतु है |

२) घर में शांति बनी हुई रहती है क्योकि कछुआ शांत प्राणी है |

३) घर पर किसी भी तरह की काली नजर नही लगती |

४) कछुआ रखने से बीमारियाँ उस घर में नही आती है |

५) चाइना के वास्तुशास्त्र फेंग शुई के अनुसार कछुआ रखने से घर में नकारात्मक उर्जा कम होती है और सकारात्मक उर्जा में बढ़ोतरी होती है |

६ ) यदि आप अष्टधातु का कछुआ घर में रख रहे है तो ध्यान रखे उसके लिए पात्र भी अष्टधातु का ही हो और उसमे पानी डाल कर रखे . इस तरह के कछुए को इच्छापूर्ति वाला कछुआ भी कहते है . 

७ यदि आप संतान प्राप्ति की इच्छा से भी कछुआ घर में रख सकते है . इसके लिए फेंग शुई में एक विशेष कछुआ बताया गया है . इस कछुए की पीठ पर इसका बच्चा बैठा होता है . 

कछुआ और उसके बच्चे

यदि इस तरह का कछुआ आप अपने घर में लाते है तो इससे आपको संतान प्राप्ति के अवसर प्राप्त हो जाते है . 

>>  फेंग शुई के अनुसार विंड चाइम लाता है अच्छी किस्मत और तरक्की  

>> घर में रखी ये तीन चीजे , खोलती है किस्मत के द्वार

>>मनी प्लांट करा देगा फायदे की जगह नुकसान , यदि ये बाते ध्यान नही रखेंगे तो 

Post a Comment

Previous Post Next Post