शौचालय और स्नान घर के लिए वास्तु टिप्स


Vastu Tips For Bathroom and Toilet in Hindi

वास्तु शास्त्र के अनुसार शौचालय और स्नानगृह में सबसे ज्यादा नकारात्मक शक्तियों का वास होता है | हमें इन दोनों जगह के लिए वास्तु टिप्स जरुर काम में लेनी चाहिए | यदि घर के शौचालय में वास्तु दोष है तो इसका प्रभाव घर के सभी सदस्यों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकता है |

>>वास्तु के अनुसार 8 बातें जो लाती है दुर्भाग्य 

>>वास्तु शास्त्र के हिसाब से शुभ वास्तु चिन्ह और प्रतीक

>> वास्तु दोष दूर करने वाले 21 वास्तुशास्त्र के टिप्स

>>घोड़े की नाल के उपाय और फायदे

baathroom vastu tips

शौचालय और स्नान गृह से जुड़े वास्तु टिप्स

>> बाथरूम और नहाने के घर को जब आप काम में ना ले तब इसे बंद रखे | इसकी दुर्गन्ध को घर में नही आने दे |

>> जितनी बदबू उस जगह से आएगी , उतनी ही नकारात्मक शक्तियां आप पर हावी होगी |

>> शौचालय और स्नान घर को साफ़ रखे | उसमे सुगंधित चीजो का प्रयोग करे |

>> घर के मंदिर और रसोई से बाथरूम और स्नान घर जुड़ा हुआ नही होना चाहिए |

>> शौचालय में गन्दी हवा बाहर फैकने के लिए फैन लगाये |

>> शौचालय में आप एक पात्र में थोडा नमक भर कर रखे और हर 7 दिन से इस नमक को डस्टबिन में डालकर बदलते रहे . यह नमक का पात्र भी बाथरूम की नकारात्मकता को खीचकर खुद में समाहित कर लेता है . 

Vastu Tips for bathroom in hindi


>> वास्तु शास्त्र टिप्स के अनुसार शौचालय में कोई आईना नही रखना चाहिए | दर्पण (आईना ) से जुड़े वास्तु शास्त्र के नियम

>> वास्तु शास्त्र कहता है की घर के पूर्व में स्नान घर और दक्षिण पश्चिम में शौचालय होना चाहिए |

>> इन दोनों जगह में ऐसा कोई नल नही हो , जिससे टपक टपक पानी लगातार गिरता हो | यदि ऐसा कोई नल है तो उसे बदला ले |

>> वास्तु शास्त्र के अनुसार आज कल कमरे में ही बन रहे बाथरूम वास्तु दोषों से युक्त है |

>>  शौचालय में मल त्याग के समय आपका मुंह पूर्व दिशा की तरफ नही होना चाहिए | पूर्व सूर्य की दिशा मानी गयी है |

>>वास्तु उपाय – घर में कौन से पौधे लगाएं और कौन से नहीं

>>बेडरूम के लिए वास्तु टिप्स सुखी दांपत्य जीवन

Post a Comment

Previous Post Next Post