पांच केदारो से मिलकर  बना है केदारनाथ धाम 

Panch Kedaro Se Bana Hai Kedarnath . शिव का परम धाम केदारनाथ की महिमा छिपी नही है . पर क्या आप जानते है कि उत्तराखंड में एक नही बल्कि 5 केदार मिलकर केदारनाथ को पूरा करते है .  मुख्य केदार मंदिर के अलावा भी आस पास में चार दुसरे केदार मंदिर है जो मिलाकर पञ्च केदार बनाते है . इनके नाम है - तुंगनाथ , रूद्रनाथ , मध्यमहेश्वर और कल्पेश्वर . 

पञ्च केदार के बारे में जाने


आइये जानते है कि वो पञ्च केदार कौनसे है और उनके मंदिर उत्तराखंड में कहाँ स्तिथ है . 

1) केदारनाथ मंदिर 

उत्तराखंड राज्य में सबसे पवित्र और सिद्ध भोलेनाथ का स्थान है केदारनाथ मंदिर . यह मंदिर पहाड़ो के बीच रूद्रप्रयाग जिले में स्तिथ है .  यह मंदिर सिर्फ अप्रैल से नवम्बर के महीने के बीच में खुला रहता है क्योकि उस समय बर्फ़बारी कम होती है . इसके अलावा भारी बर्फ़बारी में इस मंदिर के पट बंद कर दिए जाते है . 

kedarnath shivling


कहते है यहा स्वम्भू शिवलिंग है जिसके मंदिर का निर्माण पांडवो ने करवाया था . पांडवो को शिव जी ने यहा बैल के रूप में दर्शन दिए थे . उसके बाद आदि शंकराचार्य ने इस मंदिर का निर्माण करवाया था . 


2) तुंगनाथ मंदिर

यह दुनिया के सबसे ऊँचे स्थान पर स्तिथ शिव मंदिर है . यह समुन्द्र तल से 3,680 मीटर की ऊंचाई पर  है . 

Tungnath mandir kedarnath


यहा भगवान शिव के बैल के रूप में हाथ पांडवो को दिखाई दिए थे . इसके बाद पांडवो ने यहा तुंगनाथ मंदिर का निर्माण करवया था . 

3)  रुद्रनाथ  मंदिर

यह मंदिर केदारनाथ और तुंगनाथ के बाद रुद्रनाथ के रूप में तीसरा केदार है . कहते है कि इसी स्थान पर सबसे पहले पांडवो ने शिव रूपी बैल का चेहरा देखा था . 

Rudranath temple


यहा शिव की पूजा नीलकंठ शिव के रूप में की जाती है . 

पार्थिव शिवलिंग की पूजा का महत्व और निर्माण विधि

4) मध्यमहेश्वर मंदिर

यह पंचकेदार में से एक है . यहा भगवान शिव के नाभि की पूजा अर्चना होती है . मंदिर में नाभि के रूप का ही शिवलिंग स्थापित है . 

madhyammahehwar kedarnath shivling


यह मंदिर उत्तराखंड के गढ़वाल के गौंडर नामक गाँव में है . 

5) कल्पेश्वर मंदिर

यह मन्दिर पञ्च केदारो में से एक है . इसकी सबसे खास बात यह है कि यह साल भर खुला रहता है . इस मंदिर में शिव जी की जटाओ की पूजा होती है .  बाकी चार केदार छ माह के लिए बंद हो जाते है . 

क्या खंडित शिवलिंग की पूजा की जा सकती है ?

kalpeshwar mandir

 Conclusion (निष्कर्ष ) 

तो दोस्तों इस आर्टिकल में आपने जाना कि उत्तराखंड के पञ्च केदार कौनसे है जो केदारनाथ का निर्माण करते है . क्यों केदारनाथ की यात्रा बिना पांच केदार दर्शन के बिना पूरी नही होती है . 

आशा करता हूँ यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा . 

कैलाश मंदिर एलोरा औरंगाबाद की मुख्य विशेषता

पिथौरागढ़ की रहस्यमयी पवित्र पाताल भुवनेश्वर गुफा मंदिर

इस शिवलिंग के साथ विराजे है करोड़ो शिवलिंग 

Post a Comment

Previous Post Next Post