चन्द्र ग्रहण से जुड़ी रोचक बातें और तथ्य
Interesting Facts About Lunar Eclipse . Chandra Grahan Se Judi Interesting Facts . जब ग्रहण चंद्रमा पर लग जाता है तो उसे चन्द्र ग्रहण के नाम से जाना जाता है .
चंदा मामा पर ग्रहण लगना यानी की सूर्य और चंद्रमा के बीच खुद हमारी धरती आ जाती है और इससे सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर ना नही पाता है . इससे पहले हमने आपको सूर्य ग्रहण से जुड़ी रोचक बातें बताई थी .
सूतक और ग्रहण के समय पूजा पाठ , सूर्य को अर्ध्य देना और खाना बनाना निशेष होता है .
आइये जानते है आज के इस आर्टिकल में चन्द्र ग्रहण से जुड़ी रोचक बातें की चन्द्र ग्रहण कब होता है और क्यों होता है ? चन्द्र ग्रहण पर चाँद लाल रंग का ही क्यों दिखाई देता है आदि .
➜ अंतरिक्ष से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी जिसे जानकर आप चौंक पड़ेंगे
कब होता है चन्द्रग्रहण ?
चन्द्र ग्रहण तब होता है जब सूर्य चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है . इससे चंद्रमा पर सूर्य की किरणे जा नही पाती है और चन्द्र ग्रहण हो जाता है .
यहा ध्यान रखने वाली बात है कि सिर्फ पूर्णिमा के दिन ही चन्द्र ग्रहण होता है . जबकि अमावस्या को सूर्य ग्रहण की स्थिति जन्म ले सकती है .
चन्द्र ग्रहण के प्रकार ?
चन्द्र ग्रहण के प्रकार अर्ध चन्द्रग्रहण (Half Lunar Eclipse) , उपछाया चन्द्रग्रहण और पूर्ण चन्द्रग्रहण (Full Lunar Eclipse ) .
अर्धचन्द्र ग्रहण में सूर्य का प्रकाश चंद्रमा पर जाता तो है पर पृथ्वी की सतह से टकराकर . ऐसे ग्रहण को हम अर्ध चन्द्रग्रहण कहते है . इस तरह के ग्रहण में चंद्रमा अर्ध मटमैला या लाल रंग का दिखाई देता है .
जबकि पूर्ण चन्द्रग्रहण में चंद्रमा पर सूर्य का पड़ने वाला प्रकाश पूरी तरह रोक लिया जाता है . क्योकि वो तीनो एक सीध में होते है . पहले चंद्रमा फिर पृथ्वी और सबसे बाद में सूर्य . इससे पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ती है और यह गहरे लाल रंग का दिखाई देता है . इसी रूप को पूर्ण चन्द्र ग्रहण कहा जाता है .
जब उपछाया चन्द्रग्रहण में ग्रहण से पहले चंद्रमा पृथ्वी की उपछाया में प्रवेश करता है .
चन्द्रग्रहण पर चाँद लाल ही क्यों दिखता है ?
यह तो हम सभी जानते है कि सूर्य के अलग अलग रंग की किरने होती है . चूकी चन्द्रग्रहण की अवस्था में बाकी सभी रंगों को पृथ्वी रोक लेती है पर सूर्य का बाहरी लाल रंग फिर भी चंद्रमा पर चला जाता है . यही कारण है की चन्द्रग्रहण पर चंद्रमा हमें ताम्बे के रंग में लाल रंग का दिखाई देता है .
अब वैज्ञानिक नजरिये से समझते है इस लाल रंग का रहस्य
आपको पता है कि हमारी पृथ्वी ही एकमात्र ऐसा ग्रह है जिसका खुद का वातावरण है . जब सूर्य की किरणे इस वातावरण से गुजरती है तो अलग अलग रंग अपने रंग के अनुसार किसी कोण में मुड जाते है .
सबसे ज्यादा लाल रंग मुड़ता है जिसके कारण चंद्रमा पर सिर्फ यही रोशनी पहुंचती है और चंद्रमा पूर्ण अँधेरा में ना हो कर लाल रंग का दिखाई देता है .
➜ सूर्य से जुड़े रोचक तथ्य और फैक्ट्स
क्या चन्द्रग्रहण को नंगी आँखों से देखना चाहिए
दोस्तों आप चन्द्रग्रहण को नंगी आँखों से देख सकते है , इसलिए लिए किसी विशेष डिवाइस या स्पेशल चश्मों की जरुरत नही है . इस चन्द्रग्रहण को आँखों से देखने पर कोई नुकसान नही होता है .
जबकि सूर्य ग्रहण को कभी भी नंगी आँखों से नही देखना चाहिए . यह आँखे खराब कर सकती है .
साल 2023 में चन्द्र ग्रहण कब कब आएगा ?
साल 2023 में दो छोटे चन्द्र ग्रहण होंगे जो है 5 मई, 2023 दोपहर 1:30 के करीबन और फिर 28 अक्टूबर, 2023 को शाम 4:24 के आस पास . चन्द्र ग्रहण हमेशा पूर्णिमा की तिथि पर ही होता है .
5 मई को उपछाया चन्द्रग्रहण है तो 28 अक्टूबर को अर्ध चन्द्रग्रहण .
➜ भारतीय अंतरिक्ष अनुसन्धान संस्थान (इसरो ) से जुड़ी रोचक 20 बातें
➜ ब्लैक होल क्या होते है और कैसे बनते है
Conclusion (निष्कर्ष )
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट चन्द्र ग्रहण से जुडी रोचक बाते और फैक्ट्स आपको जरुर पसंद आयी होगी . आप जान गये होंगे की चन्द्र ग्रहण किसे कहते है और चन्द्र ग्रहण में किन बातोँ का ध्यान रखना चाहिए .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर प्रतिक्रिया कर सके .
➜ तारो के बारे में रोचक तथ्य जो आपको चौंका देंगे
Post a Comment