हाथियों से जुड़ी रोचक बातें और तथ्य

Interesting and Fun Facts About Elephants धरती के सबसे वजनी और विशालकाय प्राणी में हाथी सबसे ऊपर  है . इन्हे गज भी कहा जाता है .  हाथी वैसे तो सौम्य स्वभाव के होते है जिन्हें पाला जा सकता है . पर यदि ये क्रोधित हो जाये तो बहुत बड़ी तबाही भी ला सकते है .

hathiyo se judi rochak baate

आपने हाथी मेरे साथी मूवी में जरुर देखा होगा कि हाथी कितने समझदार और पालतू हो सकते है . ऐसे ही सर्कस में भी हाथी ट्रेनिंग पाकर बहुत अच्छे करतब दिखा सकते है . 

हमारे हिन्दू धर्म की बात की जाये तो हमारे प्रथम पूज्य देवता श्री गणेश जी का सिर भी हाथी का है . 

साथ ही अन्न धन की देवी लक्ष्मी का वाहन उल्लू और सफ़ेद हाथी को बताया गया है . स्वर्ग के राजा इंद्र देव भी ऐरावत हाथी पर विराजमान है .  हाथियों का धरती पर अस्तित्व वैदिक काल से रहा है .

आज हम इस आर्टिकल में हाथियों से जुड़े कुछ मजेदार और रोचक तथ्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे . 

 हनी बैजर से  जुड़ी रोचक बातें और फैक्ट्स 

हाथियों से जुड़े मजेदार तथ्य 

अब जानते है कि हाथी के शरीर की मुख्य विशेषताये और वे बातें जो इसे दुसरे जानवरों से अलग बनाती है . 

हाथियों की दो मुख्य प्रजातियाँ

हाथियों की दो मुख्य प्रजातियाँ होती है जो साउथ अफ्रीका , दक्षिण एशिया में पाई जाती है . एक ऍलिफ़्स(Elephas)  जो अफ्रीकन हाथी होते है  और दूसरी लॉक्सोडॉण्टा(Loxodonta) जो भारत और उसके आस पास के देशो में पाए जाते है .  इसके अलावा पहले एक प्रजाति और भी थी जिसका नाम था - मॅमथस . पर अब यह प्रजाति विलुप्त हो गयी है . 

बड़े कान सुनने क्षमता कम -

आपने हाथी के कान देखे होंगे जो  दिखने में बहुत बड़े होते है पर यदि हम बाते करे सुनने की तो यह बहुत कम होती है . बड़े कान होने के बाद भी हाथी ज्यादा अच्छी तरह नही सुन पाते है . 

हाथी के दांत

हाथी के दांत दो होते है जो मुंह के दांये और बांये भाग से निकलते है . 

सफाई का पूरा ध्यान

हाथी को खुद को साफ़ सुथरा रखना बहुत पसंद है . इसलिए वे हमेशा इसी कोशिश में रहते है कि वो गंदे ना हो . 

आपने हाथियों को नदियों में नहाते हुए जरुर देखा होगा . 

Elephant Love Bathing
Photo :- http://www.travelbeyondthailand.com/
हाथी कूद नही सकते

कुदरत भी बड़ी अजीब है . एक तरफ कंगारू बना दिया जो सिर्फ खुद सकता है , जबकि दूसरी तरफ हाथी जो खुद नही सकता है .  इसका कारण हाथी का अत्यधिक वजन है . 

हालाकि इनके पैर में चार घुटने होते है . 

जमीन का सबसे भारी जीव

यदि बात करे जमीन के  सबसे भारी जीव की तो उसमे सबसे पहले हाथी का नाम आता है . एक स्वस्थ हाथी का वजन 5000 किलोग्राम से 7000 किलोग्राम तक हो सकता है .  हाथियों में भी अफ्रीकन हाथी सबसे विशालकाय होते है . इनके कान भी बहुत बड़े होते है .  जन्म के समय एक हाथी का बच्चा 100 किलो के आस पास के वजन का होता है . 

African Elephants Facts in Hindi
Photo : Patrika 

क्यों  हाथी  लगातार कान हिलाते है ? 

आपने देखा होगा कि जब भी हाथी खड़ा होता है , वो अपने कानो को हिलाता जरुर है . पर क्या आप जानते है कि ऐसा वे क्यों करते है ? 

दोस्तों इसका कारण उनके स्वास्थ्य से जुड़ा हुआ है . हाथी इसलिए अपने कान हिलाते है जिससे कि उनके शरीर की अतिरिक्त गर्मी बाहर निकल सके . 

हाथी की गर्मी उनके कान के द्वारा ही निकलती है . 

हाथी की खुराक कितनी होती है ?

एक हाथी एक दिन में 100 से 150 किलो तक का खाना खा लेता है . पर सिर्फ 40% खाना ही उसका पच पाता है . बाकि वो अपनी पोथी में निकाल देता है . हाथी पूर्ण रूप से शाखाहारी होते है . 

एक हाथी कितने साल तक जीता है . 

एक हाथी 70 साल की उम्र तक जी सकता है . 

क्या हाथी को चींटी मार सकती है ?

जी हां , बचपन में आपने सुन रखा होगा कि एक बड़े से हाथी को छोटी सी चींटी भी मार सकती है . 

इसका कारण है हाथी की त्वचा . हाथी की त्वचा बहुत संवेदनशील होती है . जब कोई चींटी इसे काटती है तो वहां सुजन आ जाती है . यदि कोई चींटी हाथ की नाक में घुसकर उसे काट ले तो नाक के आंतरिक भाग में सुजन आ जाएगी जिससे की उसे सांस लेने ले दिक्कत होगी और उसकी मृत्यु भी हो सकती है . 

हाथी की सुन्ड :-

हाथी की सुन्ड उसके शरीर का सबसे जरुरी अंग है . सुन्ड  के सहारे से ही यह पानी पीता है और भोजन को उठा कर खाते  है . 

क्या आपको पता है हाथी अपनी सुन्ड  में एक बार में 8 लीटर तक पानी भरके रख सकता है . 

हाथी का सबसे बड़ी ताकत उसका वजन :-

हाथी की सबसे बड़ी ताकत उसका वजन और आकार है . यह यदि अपने शत्रु पर चढ़ जाए तो उसका किम्मा बना सकता है .

हाथियों के नाम है एक दिन भी

आपको पता है हाथियों के नाम पर एक दिवस भी है जो हर साल 12अगस्त को मनाया जाता है . 

यह हाथियों  के संरक्षण और सुरक्षा के लिए समर्पित है. इस दिन का सन्देश है कि हाथियों को बचाया जाए क्योकि इनकी संख्या बहुत कम हो रही है . 

हाथियों की बुद्धि बहुत तेज

हाथियों की बुद्धि बहुत तेज होती है . वे एक बार यदि किसी को लेकर कुछ याद कर लेते है तो फिर भूलते नही है .

क्या हाथी के सिर्फ 2 दांत होते है ?

आपने वो कहावत तो सुनी होगी कि हाथी के दांत खाने के कुछ और और दिखाने के कुछ और . यह कहावत बिलकुल सच्च है . 

हम सभी को लगता है की हाथी के दो ही दांत दिखते है और वही होते है . पर ऐसा नही है . हाथी के मुंह में भी 24 दांत होते है . 


Elephant Teeth totals in numbers

12 मोलर और 12 प्रीमोलर और 2 दांत बाहरी (टस्क ) . 

आप जानकर चौंक जायेंगे कि हाथी के बाहरी दांत तब आने लगते है जब वे 2 साल के हो जाते है . 

साथ ही यह दांत हाथी की उम्र के साथ बढ़ते है . 

एक हाथी की नींद -

एक हाथी की पुरे दिन में नींद सिर्फ 4 से 5 घंटे की होती है . मजेबार बात यह है कि एक हाथी खड़े खड़े भी सो सकता है . 

हाथी की चमड़ी

हाथी के शरीर की चमड़ी 1 से 2 इंच जितनी मोटी होती है . आपने इस चमड़ी में सलवटे देखी होगी . ये सलवटे हाथी के शरीर की गर्मी को बाहर निकालने का काम करती है . 

 ➜ सबसे बड़े अजगर एनाकोंडा से जुड़ी रोचक बाते

➜ मानव शरीर से जुड़े कमाल के चौंकाने वाले 100+ फैक्ट्स 

Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस पोस्ट ( हाथियों से जुड़ी रोचक जानकारी और फैक्ट्स  )  में आपने जाना हमारे स्थल के सबसे भारी जानवर हाथी से जुड़ी मजेदार और चौंकाने वाली बाते .  

कैसे एक हाथी कूद नही सकता , हाथी का वजन और उम्र कितनी होती है . हाथी की खुराक कितनी है , हाथी क्यों कान हिलाते रहते है  आदि . 

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

 छिपकली (Lizard) से जुड़ी जरुरी बातें और फैक्ट्स जो है बेहद रोचक

➜ किंग कोबरा साँप से जुड़े अनोखे तथ्य और रोचक फैक्ट्स 

Post a Comment

Previous Post Next Post