अगर कपड़े बदलते समय जेब से गिर जाएं सिक्के, तो जानिए किस बात का संकेत है?

Coin dropped from pocket, What indication its means : हम सभी की जेब में सिक्के पड़े रहते है | यह छोटी करेंसी होती है अत: हम इन्हे इतना संभाल कर नही रखते | यह कई बार हमारी जेब से निकल कर गिर जाते है जब हम जेब में से किसी अन्य चीज को निकाल रहे होते है या अपने कपड़े बदल रहे होते है | लेकिन, क्या आपको पता है कि इस तरह से जेब से गिरने वाले सिक्के कुछ इशारे भी करते हैं | सिक्के का गिरना भविष्य में किस बात का संकेत है , इसी पर आज यह पोस्ट लिखी गयी है |

jab se sikkhe ka girna shubh ya ashubh

देवी लक्ष्मी जी के 18 पुत्रो के नाम लेने से खुश होती है लक्ष्मी

जेब से गिरते हुए सिक्कों से हमें भविष्य में होने वाले धन लाभ के संकेत प्राप्त होते है | ज्योतिषी ज्ञान के अनुसार सिक्के का गिरना

धन प्राप्ति के द्वार खोलता है | पर ध्यान रखे कि सिक्का अनजाने में गिरना चाहिए | सिक्के को उठाकर अपने ललाट पर लगाये और धन की देवी लक्ष्मी का ध्यान करे |

हालाकि हम में से बहुत सारे ऐसी बातो पर कभी ध्यान नही देते या इसे हम अंधविश्वास मानते है पर जानकारों के अनुसार जीवन में बहुत सी चीजे संकेतो के द्वारा हमारा भाग्य हमें समझाता है | जरुरत है हमें समझने और उसके अनुसार कार्य करने की |

jeb se sikke girna

माँ लक्ष्मी के धन प्राप्ति के चमत्कारी मंत्र 

अब जाने कैसे कैसे हो सकता है धन प्राप्ति का योग

डूबे हुए या उधारी दिए गये पैसे आने कि सम्भावना , लॉटरी लग जाना , कारोबार में अधिक कमाई होना या जॉब में प्रमोशन हो जाना आदि |

भारत के प्रसिद्ध लक्ष्मी मंदिर जहाँ आते है लाखो भक्त

धन की देवी लक्ष्मी से जुड़ी जरुरी रोचक बातें

लोबान और गुग्गुल की धूप का महत्व और मिलने वाले चमत्कारी  लाभ

Post a Comment

Previous Post Next Post