चार्ली गेम क्या है और कैसे खेलते है ?

What is Charli Charli Game in Hindi . आपने यदि कुछ डरावने गेम के बारे में सुन रखा है तो आपने चार्ली चार्ली गेम का नाम भी जरुर सुन रखा होगा . 

यह गेम एक चार्ली की आत्मा से जुड़ा हुआ बताया जाता है जिसमे आत्मा आपको हां या ना के माध्यम से जवाब देती है . इससे पहले हमने कांच वाली भूतनी ब्लडी मैरी गेम के बारे में आपको बताया था जिसमे एक खुनी आत्मा आपको कांच में दिखाई देती है . 

    चार्ली चार्ली गेम क्या है

    तो आज हम जानेंगे क्या है चार्ली चार्ली गेम हिंदी में . What is Charli Charli Game in Hindi .  Haunted Paper Game at Night . 

    कौन है यह चार्ली ?

    What is Charli Challenge Game in Hindi . चार्ली गेम में जिस आत्मा की बात की जाती है वो एक बच्चे की आत्मा है . यह बच्चा मैक्सिको का था और उसने बहुत कम उम्र में आत्महत्या कर ली थी . कहते है इसके मरने के बाद जब लोगो ने उसे रात में पुकारा तो वो अपने आने का अहसास कराने लगा . 

    इसके बाद इसे रात में बुलाने के लिए एक गेम बना दिया गया है और इस डिजिटल युग में विडियो और वेबसाइट के माध्यम से पूरी दुनिया ने जान लिया चार्ली चार्ली गेम के बारे में . 

    भारत की सबसे डरावनी और भूतियाँ जगहे कौनसी है 

    इन 15 चीजो पर है भूत का साया 

    क्यों खेलने के लालायित रहते है लोग ?

    चार्ली गेम ( Haunted Charli Game in Hindi ) के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि यह बहुत ही सरल होता है . आपको दो पेन्सिल और एक पेपर की ही जरूरत होती है . 

    साथ ही आप देखना चाहते है कि सच्च में भूत या आत्मा आपके सवालों के जवाब देती है या नहीं . 

    कैसे खेलते है चार्ली चार्ली गेम

    चार्ली चार्ली गेम को आप अकेले ही खेल सकते है . इसके लिए एक पेज पर चारो कोनो पर आप Yes No Yes No लिख ले . 

    फिर उसके बाद इस पेज पर दो एक जैसी पेन्सिल + के रूप में रख दे . 

    कौन है चार्ली चार्ली

    अब रात को 12 बजे अँधेरे में इसे खेला जाता है , जिस रूम में आप यह खेलने वाले है उसकी लाइट बंद कर दे और मोमबती जला दे . 

    अब आप सबसे पहले यह पुछे - Charli Charli Are You Here . (चार्ली चार्ली आर यू हियर ) 

    आपके सवाल पर यदि चार्ली की आत्मा आस पास होगी तो पेन्सिल मूव करेगी और यस या नो में जवाब देगी . 

    ऐसे ही आप बहुत से सवाल पूछ सकते है . 

    लोग बताते है कि पेन्सिल का अपने आप घूम पर जवाब देना भुत प्रेतों के होने का अनुभव कराता है . 

    ध्यान रखे :- कमजोर दिल वाले यह गेम ना ही  खेले , हम किसी को भी यह गेम खेलने की सलाह नही देते है . हमने जो सुन रखा है उसे ही यहा बताया है .  हमें इसे गेम की सत्यता का कुछ पता नही है . 


    बहुत डरावना भी है यह गेम 

    दोस्तों भूत प्रेतों से अच्छे अच्छो की फट जाती है . यूरोप में जब यह गेम खेलना शुरू किया गया तो लोगो के अनुभव बहुत डरावने थे , कई लोग डर के मारे सदमे में पहुँच गये थे , रात को 12 बजे वैसे ही गलत समय होता है और उस समय इस गेम में अपने आप पेन्सिल का मूव होते देखना बड़े बड़े सुरमा के होश उड़ा सकता है . 

    इसलिए आप ऐसा गेम ना खेले तो यह अच्छा होगा . 

    खून चूसने वाले वैम्पायर कौन है जाने रोचक बातें 

    ट्विटर पर धमाका कर गया है यह गेम 

    ट्विटर पर इस गेम से जुड़े हैश साइन बहुत ही वायरल हुए थे और 2  लाखो लोगो ने इसे Retweet किया था . 

    इसके पीछे एक टीवी प्रोग्राम का हाथ था जिसे ऑफलाइन और ऑनलाइन बताया कि चार्ली चैलेंज गेम क्या है और इसे कैसे खेला जाता है . 

    गेम सिमित साधनों और फ्री में खेला जा सकता है और लोगो ने इसे खेलने के बाद खुद को हिम्मत वाला बताने के चक्कर में इसे लेकर बहुत सी पोस्ट की और बताया कि उन्होंने यह बहुत मजे से गेम खेला है . 

    इसके बाद उन्हें देखकर बहुत से लोगो ने भी यह गेम खेलना शुरू कर दिया और इस तरह से दुनिया भर में यह गेम बच्चो और बड़ो के द्वारा खेला गया .  

    Conclusion (निष्कर्ष )

    इस आर्टिकल में हमने जाना कि चार्ली चार्ली भूतियाँ गेम क्या है और इसे खेलते है . साथ ही हमने बताया कि कैसे इस गेम का क्रेज इन्टरनेट के माध्यम से बढ़ गया . 

    चार्ली की आत्मा कौन थी और यह कैसे आपके सवालों के जवाब देती है . 

    आशा करता हूँ की आपको यह आर्टिकल अच्छी  लगा होगा  . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से दे सकते है . 

    कौन है ब्लडी मैरी , कैसे बुलाते है  ब्लडी मैरी आत्मा को 

    इस गाँव में भरता है भूतो का मेला , पेड़ पर लटक जाते है भूत 

    ➜ भारत में बैतूल में भरता है हर साल भूतो का मेला


    Post a Comment

    Previous Post Next Post