दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौनसी है

Most Poisonous Fish in The World.  Duniya Ki Sabse Jaharili Machhali Kounsi Hai . दोस्तों क्या आप जानते है कि इस संसार की सबसे जहरीली मछली कौनसी है और उसके जहर की एक बूंद से कितनी जाने जा सकती है . 

आपने बहुत से लोगो को फिश खाते हुए देखा होगा जो की प्रोटीन का बहुत अच्छा सौर्स है , साथ ही फिश से ओमेगा आयल भी बहुत हेल्थी होता है . 

duniya ki sabse jahrili macchli

➜ डॉल्फिन से जुड़ी रोचक बातें और फैक्ट्स जो बहुत ही रोमांचित करने वाले है 

पर समुन्द्र में कई ऐसी मछलिया भी होती है जिनको सिर्फ छूने मात्र से आप मौत के शिकार हो सकते है . 

तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे दुनिया की सबसे जहरीली मछली के बारे में रोचक बातें . (Most  Poisonous Fish in The World)

सबसे जहरीली मछली - पफर फिश 

समुन्द्र की सबसे जहरीली मछली का नाम है पफर फिश ( Pufferfish ) . यह इतनी जहरीली होती है कि इसे सिर्फ छूने मात्र से ही आपकी मृत्यु हो सकती है .  इसे Most Poisonous Fish का ख़िताब दिया गया है . 

यहा ध्यान देने वाली बात यह है कि सबसे ज्यादा Venomous नही बल्कि Poisonous है .  यह मछली सबसे खतरनाक जहर टेट्रोडोटॉक्सिन ( Tetrodotoxin)  निकालती है .  यह जगह साइनाइड से भी 1500 गुणा तेज होता है . 

Puffer Fish Deadly in hindi

यानी की यह अपना जहर काट कर बॉडी में नही गुसाती बल्कि सिर्फ छूने मात्र से ही आप पर जहर का असर दिखना शुरू हो जाता है . 

इसलिए बहुत जी समुंदरी जगह पर यह चेतावनी दी जाती है कि अगर आपको  पफर फिश ( Pufferfish ) दिखे तो आप अपनी जान बचाने के लिए उससे दूर भाग जाए . 

➜ हैरान कर देगी अनसुनी जानवरों और मछलियों से जुड़ी 100++ रोचक बातें 

मछली के छूने से जान कैसे बचाए ?

यदि इस  मछली  के ऊपर आपका पैर आ जाये या फिर आपने गलती से हाथ से इसे छू लिया तो आपकी मृत्यु होना तय हो जाता है क्योकि इसका जहर आपके शरीर में फ़ैल सकता है . 

इससे बचने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप उस उस अंग को काट कर ही अपने शरीर से अलग कर दे . 

हालाकि यह बहुत ही दर्दनाक होगा , पर आपकी जान बच  सकती है  . 

कितनी जहरीली है यह मछली ?

यह मछली पफर फिश ( Pufferfish ) बहुत ही जहरीली है , यदि आप इसके जहर की एक बूंद को पानी में मिलाकर 30 व्यक्तियों की जान लेने की ताकत रखती है . 

जी हां , इसकी एक बूंद से लाखो व्यक्ति मारे जा सकते है . अब आप सोचे सकते है कि किंग कोबरा का जहर भी इसके सामने कितना कमजोर है . 

➜ अजब गजब शक्ल सूरत के अनोखे फूल और पेड़ पौधे कौनसे है

क्या इस मछली को खाया जा सकता है ?

अगर मैं आपसे प्रश्न करू कि क्या दुनिया की सबसे जहरीली मछली को खाया जा सकता है . पर यह खाना बहुत जबरदस्त ट्रेनिंग से ही संभव है . इसे पकाने वाला भी हाई ट्रेंड होना चाहिए जो पहले इस मछली का सारा जहर हटा दे. 

जापान में इस मछली को हाई ट्रेंनिंग पाए हुए शेफ पका सकते है . 

यदि कोई बिना ट्रेनिंग के इसे  टच भी कर दे तो उसकी मृत्यु हो सकती है .  

पफर फिश कहाँ मिलती है और कैसी दिखती है 

यह मछली जापान , फिलीपींस , मेक्सिको, चीन, साउथ अफ्रीका  जैसे देशों के करीब समुन्द्र  में पाई जाती हैं.  यह मछली छोटे आकार की होती है . इसकी आँखे डरावनी लगती है . आँखों की संरचना के आधार पर कई बार इसे ब्लोफिश भी कहा जाता है . 

इसे पहले था इस मछली का नाम 

इससे पहले समुन्द्र की सबसे खतरनाक मछली स्टोन फिश (Stone Fish) को माना जाता था . यह दिखने में बिलकुल पत्थर की तरह होती है . इसलिए समुन्द्र में इसे पहचाना बहुत मुश्किल होता है . 

Stone Fish
Photo :-https://www.mydr.com.au/

Conclusion (निष्कर्ष )

मित्रो इस पोस्ट (  दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौनसी है  )  में आपने समुन्द्र की सबसे जहरीली मछली के बारे में जाना .  

आशा करता हूँ कि दुनिया की सबसे जहरीली मछली कौनसी है (Which is Most Poisonous Fish ) . आपको अच्छी लगी होगी . इसके साथ ही हमने स्टोन फिश के बारे में बताया जो दुसरे नंबर में जहर के मामले में आती है .  

यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

➜ दुनिया के 10 सुपर पॉवर रियल मेन जिनके कारनामे सोचने पर मजबूर कर देते है

➜ इंसानों की अजब गजब लत जो देखने वालो को हैरान कर देती है


Post a Comment

Previous Post Next Post