ये 10 लोग है सुपर पॉवर ह्यूमन , कमाल की है इनकी शक्तियां

 10 Super Power humans in world सुपर पॉवर ह्यूमन शक्तिशाली इंसान जिनके कारनामे दिमाग घुमा देते है .


    सुपर पावर  शक्ति से हम यह जान सकते है कि कुदरत ने किस तरह से लोगो को सुपर शक्तिशाली बनाया है और कैसे यह इंसान दुसरो से अलग है . इनके कारनामे ऐसे है जो दुसरो के लिए असंभव हो जाते है .  लोग इनके कारनामो को देखकर चौंक पड़ते है . 

    दुनिया के सुपर पॉवर शक्तिशाली इंसान


    आज हम इस आर्टिकल में बाते करने वाले है ऐसे सुपर पॉवरफुल व्यक्तियों के बारे में जिन्हें पास बहुत अलग तरह की शक्ति है और वे सबसे अलग है , इन्हे धरती का अजूबा कहा जाता है . 

    ➜ इन 15 चीजो पर है भूत प्रेत का साया , कहलाती है श्रापित 

    इंसानी डॉलफिन - Insani Dolphin 

    Amazing Dolphin Man 

    स्टिग सेव्रिंसन (Stig Severinsen) नाम के इस व्यक्ति को इंसानी डॉलफिन के रूप में जाना जाता है . इनकी सुपर पॉवर पानी के अन्दर सबसे लम्बे समय तक  सांस रोके रखने की है .

    Stig Severinsen dolphin
    Photo : https://www.openwaterswimming.com/

    यह व्यक्ति एक बार सांस भर कर पानी में उतरता है और 200 मीटर तक तैर लेता है . इनके नाम सबसे Longest Free Dive का रिकॉर्ड है . 

    2012 में इन्होने एक अनोखा रिकॉर्ड बनाया जिसमे उन्होंने 22 मिनिट तक अपनी सांस को रोक कर रखा था . 

    स्टील टीथ मैन

    Steel Teeth Man 

    अब मिलिए दुनिया के सबसे मजबूत दांतों वाले इंसान से . इस व्यक्ति ने अपने दांतों से बड़े से बड़े भारी चीजे उठा रखी है . इनका नाम है  रामकृष्ण वेलु जो की मलेशिया के रहने वाले है . इन्हे लोग इनकी दांतों की ताकत से जानते है . 

    Ramkrishna Valley Maleshiya

    महज 12 साल की उम्र से यह यह आदमी अपने दांतों से बहुत वजनी चीजे उठा रहा है . 

    जब ये सिर्फ 14 साल के थे तब अपने दांतों से एक ट्रेन खीच डाले थे . 

    सबसे बड़ी बात यह है कि इतने वजन खीचने के बाद भी इनके दांत अभी भी स्वस्थ है . 


    वुमेन कंप्यूटर इंडिया  

    Woman Computer Shakuntala Devi India 

    भारत की शकुन्तला देवी को सारी दुनिया सुपर कंप्यूटर के नाम से जानती है . यह महिला बहुत ही तेजी से बड़े बड़े नंबर के कैलकुलेशन कर देती है . 

    shakuntala devi

    1982 में इन्होने मन में ही गणितीय गणनाओ को तेजी से हल करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था . 

    लोग इनकी बिना कॉपी पेन के मुहजवाबी बड़े बड़े कैलकुलेशन देखकर हैरान हो जाते है . 

    ➜ इंसानों की अजब गजब लत जो देखने वालो को हैरान कर देती है

    ➜ अजब गजब शक्ल सूरत के अनोखे फूल और पेड़ पौधे कौनसे है

    मैगनेट मैंन 

    Magnetic Man 

    अब मिलिए अगले सुपर ह्यूमन व्यक्ति से जिन्हें हम मैग्नेटिक मैंन कह कर पुकारते है . अपने नाम के अनुसार यह आदमी गजब की चुम्बकीय शक्ति रखता है जिससे की लोहे से बनी चीजे इससे चिपक जाती है .

    Malashiya Magnetic Man
    फोटोग्राफी : hindi.news18.com

    यह व्यक्ति लियो थाओलिन है जिसने कई बार अपने शरीर पर लोहे की चीजे चिपकाकर दिखाई है . 

    ➜ कोई नाचने से डरता है कोई सुन्दरता से , जाने 15 अजीबोगरीब फोबिया के बारे में 

    आइसमेन 

    Iceman - Snow Man Super Power 

     हॉलैंड के रहने वाले Wim Hof (विम होफ ) नाम का यह शक्श बहुत ही सुपर पॉवर शक्ति अपने अन्दर रखता है . यह घंटो तक बर्फ के अन्दर रह सकता है . हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसके शरीर का तापमान फिर भी वही रहता है जो एक नार्मल व्यक्ति का रहता है . 

    Ice Man

    यानी की बर्फ की ठण्ड का इसके शरीर पर कोई प्रभाव नही पड़ता . यदि हम इसकी जगह किसी दुसरे व्यक्ति के साथ यह करे तो वो कुछ ही मिनटों में ठण्ड की वजह से मर जायेगा . 

    बर्फ में इस तरह खुद को स्वस्थ रखे रहने के कारण इन्हे बर्फ आदमी (Ice Man) , हिमपुत्र   भी पुकारा जाता है . 

    विम हॉफ ने माइनस 35 डिग्री के तापमान की कड़ाकेदार बर्फीले वातावरण में 21 किमी की दौड़ लगाई तो दुनिया अचंभित हो चुकी थी . इस असंभव काम को करना ही इन्हे सुपर नेचुरल पॉवर मैन बनाता है . जहाँ -35 डिग्री में व्यक्ति का खून तक जम जाये वहा 21 किमी तक नंगे बदन  दौड़ना अपने आप में अजूबा है . 

     आपको बता दे कि विम होफ एक साइंटिस्ट , मोटीवेशनल स्पीकर भी  है .

    ➜ शेर से भी टक्कर ले लेता है यह जानवर , कहलाता है सबसे निडर जानवर 

    आवाज की आँखे 

    Blind Man Who Can See Things 

    क्या अंधे आदमी देख सकते है ? आप कहेंगे यह क्या बात हुई है . जब व्यक्ति अंधा ही है तो वो कैसे देख सकता है .
    पर आज हम जिस अजूबे व्यक्ति की बात करने वाले है वो अँधा होकर भी देख सकता है . 

    जी हां , इस व्यक्ति का नाम है बेन अंडरवुड (Ben Underwood ) . बचपन में ही एक बीमारी के कारण इसकी दोनों आँखों की रोशनी चली गयी थी . लेकिन उसके बाद इसे आवाज के माध्यम से ही सब कुछ दिखाई देने लगा . 

    Ben Underwood who can see being blind
    Photo : https://www.bibalex.org/

    यह आवाज के माध्यम से ही बिलकुल परफेक्ट तरीके से चीजो की दुरी को जान लेता है . 

    यह गुण वैसा ही है जैसे डॉलफिन काम में लेती है . इसे सोनार सिस्टम कहते है . इसमे कोई आवाज जब टकराकर आपके पास आती है तो उसके वाइब्रेशन को समझ कर आप उसकी दुरी का अंदाज लगा सकते है . 

    इसी चमत्कार से बेन अंडरवुड अंधे होकर भी बाइक चला लेते थे , बास्केटबल खेल लेते थे और अपने रोजमर्रा के काम आसानी से कर लेते थे . 

    दुखद बात यह है कि कैंसर के कारण यह शक्श साल 2009 में मर गया और हमने धरती का एक बड़ा अजूबा खो दिया . 

    एक्सरे गर्ल - Natasha Demkina

    Xray - Girl Of Natasha Demkina  

    आप लोग एक्सरे मशीन को जानते होंगे जो हमारे शरीर के अन्दर तक की फोटो खीच कर हमें दिखा देती है पर इंसान की आँखे यह काम नही कर सकती है . 

    Natasha Damankina

    अब अब मिलिए एक सुपर पॉवर गर्ल से जिसकी आँखों में ही यह एक्सरे मशीन लगी हुई है . 

    यह लड़की इंसानों के अन्दर तक देख सकती है .  इस लड़की का नाम है नताशा डेमकिना (Natasha Demkina) . 

    यह लड़की रशिया की रहने वाली है . नताशा की इस अद्भुत शक्ति से दुनिया भर के वैज्ञानिक हैरान है . 


    नजर में कैद करके उभार देता है  - Stephen Wiltshire

    Stephen Wiltshire  नाम का यह आदमी पेंटर है लेकिन ऐसा वैसा नही एक सुपर पॉवर पेंटर . 

    यह किसी भी चित्र को देखकर अपने दिमाग में ऐसा कैद कर लेता है कि फिर उसे बिना देखे पूरा वैसा का वैसा उभार सके . 

    Stephen Wiltshire
    Photo :Inspiremore.com

    इसने एक बार सिंगापूर शहर का नजारा हवाई यात्रा से देखा और फिर कुछ घंटो बाद हुबहू अपनी पेंटिंग में उभार दिया . उस पेंटिंग में सेकड़ो बिल्डिंग और सभी छोटी मोटी चीजे दिखाई गयी . 

    देखने वाले हैरान थे कि कैसे यह आदमी इतनी बारीक चीजो को याद रख पाया होगा . 


    रबड़ बॉय   - Daniel Browning Smith

    Rubber Boy Of Human 

    रबड़ को आप कैसे भी मोड़ सकते है जो बहुत ही लचीली होती है . रबड़ जैसी ही बॉडी वाले व्यक्ति का नाम है डेनियल ब्राउनिंग स्मिथ . 

    Rubber Boy

    यह अपने शरीर को इस तरह मोड़ लेते है देखने वालो की आँखों फटी की फटी रह जाती है . इन्हे देखकर ऐसा लगता है कि इनके शरीर में जैसे हड्डियाँ है ही नही . 

    यह एक 3 फीट के बॉक्स में अपने शरीर को सिकोड़ कर डाल लेते है . 

    लगातार भागने वाला आदमी - Dean Karnazes 


    Dean Karnazes नाम के आदमी के किस्से जानकर तो आप आश्चर्य चकित रह जायेंगे . इस आदमी की सुपर पॉवर शक्ति इसके पैरो में है . यह आदमी लगातार भाग सकता है वो भी बिना रुके . 

    एक बार यह आदमी लगातार भाग कर 563 किमी की दुरी को तय किया था जो 350 मील के बराबर है . चौंक गये ना .  यह डेथ वैली की 100 डिग्री के गर्म तापमान में तो दक्षिणी छोर के -40 डिग्री के ठन्डे वातावरण में भी लगातार दौड़ सकता है . 

    Dean  Karnazes

    इसने अपनी लाइफ में बहुत सी मेराथन दौड़ में भाग लिया है और ज्यादातर में विजयी रहा है . 

    यह शख्स 50 दिनों तक भी लगातार भागा है . 

    फ्रेंच स्पाइडर मेन  Alain Robert

    French Spider Man Alain Robert

    अब मिलिए इनसे जो है फ्रेंच के स्पाइडर मेन एलियन रोबर्ट  . यह बिना किसी सेफ्टी फीचर के ऊँची से ऊँची बिल्डिंग पर चढ़ जाते है . 

    इन्होने एफिल टावर पर , एम्पायर स्टेट बिल्डिंग पर भी चढ़ाई कर रखी है . हालाकि इनकी यह चढ़ाई कानून एक अपराध है और इसके लिए इन्हे कई बार गिरफ्तार भी किया जा चूका है . 

    French Spider Man

    लेकिन इस शख्स में ऐसा करने में मजा आता है . जब भी यह कोई बड़ी बिल्डिंग देखते है तो उस पर चढ़ाई करने का नशा इनके ऊपर चढ़ जाता है . 

    आज इनकी उम्र 60 साल हो चुकी है फिर भी ऊँची बिल्डिंग पर चढ़ने की कोशिश इनकी रहती है .

    Conclusion (निष्कर्ष )

    तो यहा आपने जाना दुनिया के कुछ सुपर पॉवर शक्ति से भरे लोगो (Super Power Men in The World ) के बारे में जिनके कारनामे उन्हें दुनिया भर में प्रसिद्ध कर चुके है . 

    हम समय समय पर इस पोस्ट को अपडेट भी करते रहते है इसलिए समय समय पर आकर इसे जरुर चेक करे . 

    यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके . 

    मृत सागर जहाँ नही है जलीय जीवन , ना कोई डूब सकता है

    ➜ दुनिया के सबसे जानलेवा और खतरनाक पेड़ कौनसे है

    Post a Comment

    Previous Post Next Post