दुनिया के सात अजीबोगरीब घर
7 Most Bizzare and Weird House दुनिया में अरबो लोग है और उनके इतने ही मकान है . हर कोई चाहता है कि उसका घर सबसे अलग और सुन्दर लगे . इस लिहाज से कुछ लोग सबसे अनोखे और अजीबोगरीब घर को बनाना चाहते है जिससे कि उनके शहर में , देश में वो सबसे अलग हटकर घरो में दिखे .
तो आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे दुनिया के सबसे अजीब और हैरान कर देने वाले घरो के बारे में .
यह घर दुनिया भर में प्रसिद्ध है और यदि कोई इस शहर का नाम सुनता है तो उन्हें ये हैरान कर देने वाले घर जरुर याद आते है .
ये घर दुनिया भर में इतने फेमस हो गये है कि लोगो ने इनकी तरह कई घर बना दिए है .
1) THE MUSHROOM HOUSE – PERINTON, NEW YORK
क्या आपने मशरूम को देखा है ? यदि हां तो क्या आपने मशरूम की छवि के रूप में कोई ऐसा घर देखा है ?
नही ना ! तो आज देख लीजिये . हम बात कर रहे है एक ऐसे घर की जो दिखने में पूरा मशरूम की तरह है .
यह घर सिर्फ बाहर से ही नही बल्कि अन्दर से भी पूरा मशरूम की तरह है .
अब आप समझ ही गये होंगे कि यह Mushroom के किसी दीवाने का ही काम है .
2) UPSIDE DOWN HOUSE – TRASSENHEIDE, GERMANY
जर्मनी में बना एक घर उल्टा घर के नाम से प्रसिद्ध है . इसकी बनावट देखकर आप चौंक जायेंगे .
इसे देखने से आपको ऐसा लगेगा जैसे इसे किसी ने उठाकर उल्टा रख दिया है .
इसके खिड़की दरवाजे सब उलटे है . यहा तक कि आपका दिमाग खराब करने के लिए इसमे कई फालूत में उल्टी चीजे लगाई गयी है .
यही नही अन्दर जाकर भी जब आप इसे देखेंगे तो सब चीजे उलटी दिखाई देगी . जैसे की घर की छत पर आपको Dining Table उलटी रखी हुई दिखेगी .
इस घर का निर्माण Klaudiusz Golos और Sebastion Mikuciuk ने किया है .
एलियंस और यूएफओ से जुड़ी 21 रोचक बातें
3) THE NAUTILUS – MEXICO CITY, MEXICO
NAUTILUS एक समुन्दी जीव होता है . यहा मेक्सिको में आपको इस जीव और उसके शेप के रूप में एक घर दिख जायेगा . यह बहुत ही शानदार नमुना है बायो आर्किटेकचर का .
इस घर को बनाया है Javier Senosiain और Arquitectura Organica ने .
इस घर को बनाने का आईडिया उन्हें समुंदरी जीव Nautilus Cephalopod को देखकर आया जो अपने सेल के कारण बहुत ही सुन्दर दिखती है.
![]() |
यह घर बाहर से जितना सुन्दर है उससे ज्यादा अन्दर से है .
![]() |
दुनिया के 10 अजीबोगरीब ट्रैफिक रूल्स
4) KRZYWY DOMEK – SOPOT, POLAND
यह घर देखकर आपको अपनी आँखों पर यकीं नही होगा . आप इसे देखकर आश्चर्य में पड़ जायेंगे . आपको लगेगा कि किसी विशालकाय जीव ने इसे ऊपर से पिचका दिया है .
![]() |
फोटो : Wikipedia |
यह पोलैंड का एक चौंकाने वाला अजीबोगरीब घर है .
इसे जानबुझकर ऐसा डिजाईन किया गया है जिससे यह दुनिया में चर्चा का विषय बने .
इसे Crooked House के नाम से जाना जाता है . इसे 2004 में बनाया गया है .
5) AIRPLANE HOUSE – MIZIARA, LEBANON
अब देखिये आप लेबनान देश का हवाई जहाज के आकार में बना हैरान कर देने वाला घर . यह घर एयरबस ए 380 के मॉडल पर बनाया गया है .
![]() |
Photo:- https://sworld.co.uk/ |
माइकल सुलेमान नाम का एक बच्चा बचपन से यही सपना देखा करता था कि वो एक हवाई जहाज रूपी घर में रहे . जब वो बड़ा हुआ तो उसने अपने सपने को पूरा कर दिया .
दुनिया भर में इस अजीबोगरीब घर की चर्चा होने लगी .
हमारी धरती की ऐसी आठ जगह , जहा ग्रेविटी अजीबोगरीब है ?
6) CUBE HOUSES – ROTTERDAM, NETHERLENDS
Super Cubes Houses .
नीदरलैंड के क्यूब हाउस की श्रंखला भी दुनिया के अजीबोगरीब घरो में आती है . ये घर पास पास में बने हुए है और इन्हे देखने पर ऐसा लगता है जैसे कि इसे एक दुसरे के पास जमा कर रखा गया हो .
![]() |
Photo :- Tripadvisor |
यह पीले और स्लेटी रंग में बहुत ही सुन्दर लगते है .
इन घरो को 1984 में Piet Blom ने बनाया था . ये टोटल 38 है जिन्हें मिलकर सुपर क्यूबस कहा जाता है .
7) Spaceship House Tennesse
इस घर को देखकर आपको लगेगा कि आप किसी एलियन के यूएफओ को देख रहे है . यह दिखने में एक स्पेसक्राफ्ट की तरह है .
यह घर बनने के बाद इतना प्रसिद्ध हुआ कि न्यूज़ मैगज़ीन और टीवी चैनल में इसकी फोटो आने लगी .
इसे कंक्रीट और सीमेंट के पिल्लर से बनाया गया है . यह घर 6 पिल्लर पर खड़ा है .
अन्दर से भी यह पूरा गोलाई में बना हुआ है जिसमे जाने पर आपको एक स्पेसशिप का अहसास होता है .
मनोविज्ञान से जुड़े रोचक फैक्ट्स
Conclusion (निष्कर्ष )
मित्रो इस पोस्ट ( दुनिया के सात अजीबोगरीब घर ) में आपने जाना दुनिया के सबसे अजब गजब घरो के बारे में जिसका लुक दुनिया में फेमस है . यहा हमने स्पेसशिप घर , उल्टा घर , पिचका घर आदि आपको दिखाया .
आशा करता हूँ कि यह पोस्ट बहुत मजेदार लगी होगी .
यदि इस पोस्ट को लेकर आप कोई सुझाव देना चाहते है तो आप कमेंट के माध्यम से हमें बता सकते है . हमारी पूरी कोशिश रहेगी की हम आपके कमेंट पर सुधार कर सके .
Post a Comment