नवरात्रों में ध्यान रखने योग्य बाते | क्या करे | क्या ना करे 

Navratri Me Dhyan Rakhe Ye Baate . माँ भगवती की 9 दिनों के नवरात्रों में पूजा सनातन काल से चला आ रहा है | सर्वप्रथम श्रीरामचंद्रजी ने इस शारदीय नवरात्रि पूजा का प्रारंभ समुद्र तट पर किया था और उसके बाद दसवें दिन लंका में रावण पर विजय प्राप्त की। तब से ही असत्य पर सत्य की जीत और अधर्म पर, धर्म की जीत का त्यौहार दशहरा मनाया जाने लगा।

navratri me dhyan rakhe ye baate

क्या होते है माँ दुर्गा के नवरात्रि में जगराते या जागरण

नवरात्रि के प्रत्येक दिन 9 अलग अलग माँ के रूपों की पूजा की जाती है | इस 9 दिनों में पवित्रता और शुद्धि का विशेष ध्यान रखा जाता है | इन नियमो का पालन और विधिपूर्वक की गयी पूजा से माँ दुर्गा की कृपा से साधनाएं और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। घर में सकारात्मक उर्जा का संचार होता है और नकारात्मक उर्जा ख़त्म होती है |


 

नवरात्र में क्या करें -

  • जितना हो सके लाल रंग के आसन पुष्प वस्त्र का प्रयोग करे क्योकि लाल रंग माँ को सर्वोपरी है |
  • सुबह और शाम मां के मंदिर में या अपने घर के मंदिर में दीपक प्रज्जवलित करें। संभव हो तो वहीं बैठकर मां का पाठ करें दुर्गा सप्तसती और दुर्गा चालीसा पढ़े ।
  • हर दिन माँ की आरती का थाल सजा कर आरती करे ।
  • मां को हर दिन पुष्प माला चढाएं।
  • नौ दिन तन और मन से उपवास रखें।
  • अष्टमी-नवमीं पर विधि विधान से कंजक पूजन करें और उनसे आशीर्वाद जरूर लें।
  • घर पर आई किसी भी कन्या को खाली हाथ विदा न करें।
  • नवरात्र काल में माँ दुर्गा के नाम की ज्योति अवश्य जलाए। अखण्ड ज्योत जला सकते है तो उतम है। अन्यथा सुबह शाम ज्योत अवश्य जलाए।
  • ब्रमचर्य व्रत का पालन करें। संभव हो तो जमीन पर शयन करें ।
  • नवरात्र काल में नव कन्याओं को अन्तिम नवरात्र में घर बुलाकर भोजन अवश्य कराए। नवरात्रि में नव कन्याओ का पूजन करे और आवभगत करे ।


पढ़े : दुर्गा सप्तशती के सिद्ध चमत्कारी मंत्र


नवरात्रि में कौनसे काम ना करें

  • जहां तक संभव हो नौ दिन उपवास करें। अगर संभव न हो तो लहसुन-प्याज का सेवन न करें। यह तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है।
  • कैंची का प्रयोग जहां तक हो सके कम से कम करें। दाढी, नाखून व बाल काटना नौ दिन तक बंद रखें।
  • निंदा, चुगली, लोभ असत्य त्याग कर हर समय मां का गुनगाण करते रहें।
  • मां के मंदिर में अन्न वाला भोग प्रसाद अर्पित न करे । 
  • किसी भी महिमा और लड़की का अपमान ना करे ना ही उन्हें अशब्द बोले . 
  • नवरात्रि के सभी नौ दिनों में स्नान करे और साफ़ और शुद्ध कपडे ही पहने . 
  • यदि आपके घर में अखंड ज्योत जलाई है तो उसको नौ दिन तक खंडित ना होने दे , उसका पूरा ध्यान रखे . 
  • 9 दिन व्रत करने वाले महिला और पुरुष को शारीरिक सम्बन्ध नही बनाना चाहिए . 
  • व्रत रखने वाले व्यक्तिओ को 9 दिन निम्बू और अन्य खट्टी चीजो का सेवन नही करना चाहिए . 
  • पुरे दिन में एक ही बार व्रत करने वाले को फलाहार करना चाहिए . बार बार मुंह चलाने से व्रत बेकार हो जाता है . 

माँ दुर्गा से जुड़ी अन्य पोस्ट

माँ दुर्गा के लिए गये अवतार कौनसे है 

कौन है माँ कात्यायनी 

माँ बगलामुखी की महिमा और पूजा विधि 

 


Post a Comment

Previous Post Next Post